Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल की बेटी शालीन बेगम ने शहडोल और मुस्लिम समाज को गौरवान्वित किया गणित विषय में Ph.D की डिग्री प्राप्त की।

शहडोल की बेटी शालीन बेगम ने शहडोल और मुस्लिम समाज को गौरवान्वित किया गणित विषय में Ph.D. की डिग्री  प्राप्त की।



नगर की होनहार बेटी  गणित विषय में Ph.D. की डिग्री से सम्मानित हुई

शेखर खान "पत्रकार" 

शहडोल। नगर की होनहार बेटी, शालीन बेगम ने इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के पद पर कार्यरत रहते हुए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से Ph.D. की उपाधि प्राप्त की इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. आर.एस.पटेल प्राध्यापक विभागाध्यक्ष गणित विभाग शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के निर्देशन में पूर्ण किया शालीन बेगम शहडोल के इतवारी मोहल्ला के प्रतिष्ठित नागरिक एवं व्यापारी 

पिता मोहम्मद शाहिद एवं मां सफीरून निशा की बेटी हैं।


 उक्त उपाधि प्राप्त करने पर महाविद्यालय परिवार  और इस्त मित्रो ने बधाई दी, जामा मस्जिद सरपरस्त महमूद अहमद, हाजी कुतल, फरीद बक्स, मकसूद, शम्मी, इदरीस, शकील अहमद जिला वफ़्फ़ बोर्ड शहडोल, जावेद अंसारी एलआईसी ब्रांच मैनेजर, ज़ियाउल भाई समाज सेवी, मो इमरान खान अध्यक्ष नूरानी मस्जिद, भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इकराम खान बाबू भाई, सभी लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी ईनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments