Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में मनाया गया युवा उत्सव

विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में मनाया गया युवा उत्सव



शेखर खान "पत्रकार"

शहडोल 14 नवम्बर 2025- पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल में चल रहे युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता से सराबोर रहा। सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभाओं ने ऐसा मनमोहक प्रदर्शन किया कि पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।

   द्वितीय दिवस की सभी प्रतियोगिताएँ कुलगुरू प्रो. राम शंकर, कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता संयोजक प्रो. मनीषा तिवारी और सह-संयोजक डॉ. गंगाधर ढोके, विभागाध्यक्ष हिन्दी, के कुशल नेतृत्व में किया गया। संपूर्ण आयोजन में परिसर प्रभारी प्रो. गीता सराफ के निर्देशन में सम्पन्न हुए।

इस अवसर पर शहडोल संभाग के तीनों जिलों शहडोल, उमरिया और अनूपपुर से चयनित युवा प्रतिभागियों ने अपनी कला, वाणी और अभिव्यक्ति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 प्रतियोगिताओं का आकर्षण एकल गायन, समूह नृत्य, वाद-विवाद, एकांकी, लोकगीत, पोस्टर मेकिंग और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक मंच पर युवाओं की ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने योग्य थी।

    इस अवसर पर कुलगुरू प्रो. राम शंकर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह युवाओं की ऊर्जा, सृजनशीलता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का उत्सव है।”यह विद्यार्थी की रचनात्मकता और विश्वास आशा से भरने का उत्सव है।  इस अवसर पर डॉ अशोक अग्निहोत्री, एकता श्रीवास्तव, ऋत्विक मिश्र, जागृति कर, ज्योति सिंह, डॉ. वन्दना राम, डॉ. मुनीश सिंह नेगी, डॉ. दिलीप तिवारी, डॉ. लोकेश साहू, ऋषिराज पुरवार, डॉ. संजीव द्विवेदी कु. मंजुला तिवारी  सहित विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments