Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल संभाग की पाँच बालिका खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में चयन

शहडोल संभाग की पाँच बालिका खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में चयन

शेखर खान "पत्रकार"

शहडोल संभाग के लिए गर्व का विषय है कि यहाँ की पाँच बालिका खिलाड़ी

कु. अनुष्का कारागंले, कृपा गुप्ता, आराध्या द्विवेदी, पावनी तिवारी और अवनी गर्ग का चयन मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय 14 वर्ष बालिका बास्केटबॉल टीम में हुआ है। 

सभी खिलाड़ी जिला बास्केटबॉल की नियमित प्रतिभागी हैं और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहडोल संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया था, जिसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। खिलाड़ियों के कोच श्री के. के. श्रीवास्तव, जो स्वयं राष्ट्रीय कोच हैं, के मार्गदर्शन में टीम निरंतर प्रगति कर रही है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 से 23 दिसंबर तक शहडोल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता से पहले 13 दिसंबर से राष्ट्रीय कैंप गांधी स्टेडियम, शहडोल में प्रारंभ होगा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल उमेश धुर्वे, सहायक संचालक खेल सुदर्शन मिश्रा, रईस अहमद खान, राम रूद्र पटेल, के. के. श्रीवास्तव और वीरेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 14 वर्ष बालिका टीम के कोच श्री के. के. श्रीवास्तव (शहडोल) तथा मैनेजर आयुषी वर्मा (भोपाल) को नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि से शहडोल संभाग में खुशी की लहर है और खिलाड़ियों से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments