अवैध रेत के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन में खनिज विभाग की जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न
कलेक्टर ने रेत के अवैध परिवहन को रोकने हेतु देवलौंद पुल, बुड़वा पुल तथा सीधी मार्ग में चेक पोस्ट लगाने के दिए निर्देश
शेखर खान "पत्रकार"
18 नवम्बर 2025- खनिज विभाग की जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के जिन मार्गों से खनिज का अवैध परिवहन किया जाता है, उन मार्गाें में चेक पोस्ट की व्यवस्था की जाए। आपने रेत के अवैध परिवहन को रोकने हेतु देवलौंद पुल, बुड़वा पुल तथा सीधी मार्ग में पड़ने वाले पुल के पास चेक पोस्ट लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु खनिज, वन, राजस्व तथा पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत सोन घड़ियाल संवेदनशील क्षेत्र है, इन क्षेत्रों में बुढ़वा, सुखाड़, सतनी, जनकपुर, गोपालपुर, झिरिया आदि क्षेत्रों में सतत मानीटरिंग की जाए। ई- चेक पोस्ट ब्यौहारी से गुजरने वाले ऐसे वाहन जिनमें नम्बर प्लेट नहीं हो, पर खनिज अधिनियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए प्रकरणों में खनिज विभाग नोटिस जारी कर अर्थदण्ड की वसूली के बाद ही वाहनों को सुपुर्दगी में देने हेतु न्यायालय से आग्रह करे। पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए प्रकरणों की जानकारी खनिज विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला खनिज अधिकारी राहुल सांडिल्य ने बताया कि माह अप्रैल 2025 से 16 नवम्बर 2025 तक अवैध उत्खनन के 12 प्रकरण, अवैध परिवहन के 111 प्रकरण, अवैध भण्डारण के 3 प्रकरण कुल 126 प्रकरण बनाए गए हैं। जिनसे 35 लाख 87 हजार 211 रूपए की अर्थदण्ड वसूली की गई है। बैठक में वनमण्डलाधिकारी तरूणा वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से श्री पटेल उपस्थित रहे।

0 Comments