शहडोल न्यू बस स्टैंड में बड़ा हादसा —*दादू एंड संस की बस ने पुलिस कांस्टेबल को कुचला, मौके पर मौत
पुलिस कांस्टेबल महेश पाठक (47)की मृत्यु बस को पुलिस ने जब्त किया, ड्राइवर फरार
शेखर खान "पत्रकार"
शहडोल बस स्टैंड पर आज दोपहर लगभग 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दादू एंड संस की बस MP18P0455 ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल महेश पाठक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक तेज गति से भीतर घुसी, और कांस्टेबल को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों ने घायल कांस्टेबल को तत्काल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर मौके से फरार* , *बस जब्त*
हादसे के तुरंत बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दादू एंड संस की बस को अपने कब्ज़े में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
*पुलिस विभाग में शोक* , *कड़ी कार्रवाई की तैयारी*
कांस्टेबल की अचानक मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में लापरवाही के सभी पहलुओं की जाँच की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय है।
*बस स्टैंड की सुरक्षा पर सवाल*
घटना के बाद बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है। लोगों का कहना है कि अव्यवस्थित पार्किंग और बिना नियंत्रण के चलने वाली बसें आए दिन खतरा बनती जा रही हैं।



0 Comments