आमजन और गोवंश को बचाने के लिए सराहनीय पहल गोवंशों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं बेजुबानों की जिंदगी बचाने के लिए नवयुवकों की अनूठी पहल
युवकों ने गोवंशों के गले बांधे 100 रेडियम बेल्ट
शेखर खान शहडोल
सड़क दुर्घटनाओं से गोवंशों तथा अन्य पशुओं की सुरक्षा के लिए उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाये जाने के अभियान की नवयुवकों ने 9 सितंबर 2025 से शुरुआत की है और जानकारी देते हुए तरुण मौर्य ने बताया कि हमारी टीम में संदीप मौर्य सुनिल ताम्रकार श्याम सिंह मोनू पाल फुरकान खान और हर्षल है और सभी लोगों ने बताया कि आए दिन समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को दिखाया जाता है जिसको देखते हुए हम लोगों के द्वारा यह अनूठी पहल की गई है हम लोगों के द्वारा बिना किसी के सहयोग से हम लोगो ने अपने पर्सनल खर्च से लगभग अब तक 100 गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट बांध चुके हैं और यह अभियान लगातार जारी रहेगा और लोगो को सड़कों में होने वाले एक्सीडेंट से बचाया जा सके हम लोग अक्सर जब शहडोल से विचारपुर की ओर जाते थे तो बीच सड़कों पर भारी संख्या में गोवंशों को बैठा देखते थे जिसके कारण हम लोगों ने यह फैसला किया कि इन गोवंशु के गले में रेडियम बेल्ट बांधकर इनकी भी जान बचाई जाए एवं गोवंशु के द्वारा जो सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाये होती है जिसके कारण न जाने कितने लोगों को अपनी जान से ही हाथ थोना पड़ता है और यह दुर्घटनाएं सड़कों पर बैठे गोवंश के करण होती है क्योंकि सड़क का रंग भी काला रहता है और ज्यादातर गोवंश भी काले कलर की अधिकांश होती है जो दूर से लोगों को समझ में नहीं आती है जिसके कारण आए दिन सड़क में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है और सभी युवकों ने बताया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हम लोगो ने गोवंश को रेडियम पट्टी पहना कर अभियान की शुरुआत की है और तरुण मौर्य ने सभी पशुपालकों से कहा है की अपने गोवंशों एवं पशुओं का ध्यान रखे जो रात्रि के समय सड़क पर आ जाती है जिनके कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं

0 Comments