आत्मनिर्भर भारत संकल्प सेवा अभियान हेतु कार्यशाला आयोजित
25 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
शेखर खान शहडोल
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए 25 सितंबर से 25 दिसंबर, 2025 तक तीन महीने का ’आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ चलाया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। यह 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू होगा और 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर समाप्त होगा। इस अभियान के तहत “वोकल फॉर लोकल“ के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रयास किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु भाजपा जिला कार्यालय अटल निलय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा ने की । इस अवसर पर जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, जिला उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, संतोष लोहानी, मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री अमित मिश्रा, पुष्पेन्द्र पटेल, जिला मंत्री रवीन्द्र वर्मा, नीरज गुप्ता मंचासीन रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती चपरा जी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के बारे में बताया उन्होंने कहा उन्होंने कहा की कोरोना के समय भारत ने कोविड वैक्सीन बनाकर पूरे विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का नारा दिया । ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल का उपयोग करके भारत ने वैश्विक रूप से अपनी ताकत का परिचय दिया चंद्रयान-3 में भारत का झंडा चंद्रमा में गाड़कर भारत ने अपनी ताकत का परिचय विश्व को दिया। श्रीमती चपरा ने कहा कि कॉलेजों में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सेमिनार और स्कूलों में आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमो का आयोजन कराया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष संतोष लोहानी ने सेवा पखवाड़ा के विषय जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक बृहद रूप से किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेल कूद, चित्रकला प्रतियोगिता, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन, प्रबुद्ध जन सम्मेलन, संस्मरण प्रदर्शनी, नमो मैराथन दौड़ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान शहडोल जिले के प्रत्येक मंडलों में किया जाएगा। श्री लोहानी ने कहा कि 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हम सब सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं उस दिन जिले भर के सभी बूथों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और सुबह 11ः00 बजे भाजपा जिला कार्यालय अटल निलय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
जीएसटी संशोधन बिल के विषय में जानकारी देते हुए अमित बजाज और जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी बिल में संशोधन से रोजमर्रा की चीजें खाद्य पदार्थ, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, बागवानी और कृषि उपकरण आदि सस्ते होंगे, जिससे देश के गरीब लोगों, विशेषकर किसानों और बागवानों को बहुत राहत मिलेगी। नए बिल के लागू होने के कारण छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी रिटर्न भरना आसान होगा और डेढ़ करोड़ रुपये तक के कारोबार करने वाले व्यापारी तिमाही आधार पर आसानी से रिटर्न भर पाएंगे। सेवा पखवाड़ा और आत्मनिर्भर भारत के विषय में पूर्व मंत्री जैतपुर के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। कार्यशाला में मंच संचालन जिला महामंत्री पुष्पेंद्र पटेल ने किया और मंच संचालन जिले के महामंत्री अमित मिश्रा द्वारा किया गया।

0 Comments