पुलिस द्वारा दो अलग अलग जगहो से 03 सट्टा पर्ची काटने वाले आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल एवं नगदी जप्त
शेखर खान शहडोल
दिनांक 23.09.2025 को थाना धनपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मीट मार्केट धनपुरी में मो. शादिक एवं नारायण मिश्रा नाम के व्यक्ति दो अलग अलग जगहो पर सट्टा पर्ची काट रहे हैं, सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मीट मार्केट धनपुरी में दबिश दी गई जो दो अलग अलग जगहो से आरोपीगण 1. मो. शादिक पिता मो. मुनउवर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 15 धनपुरी नं. 04 थाना धनपुरी एवं 2. गौतम राय पिता पुस्सू राय उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 15 वासुदेव मोहल्ला धनपुरी3. नारायण मिश्रा पिता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 18 बाजार मोहल्ला, धनपुरी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर कब्जे से सट्टा पर्ची, डाट पेन, 04 नग मोबाइल फोन तथा नगदी 6,730 रूपये कुल मसरूका करीबन 46,730 रूपये का जप्त किया गया है।आरोपियों से पूछताछ की गई जो आरोपीगण मो. शादिक एवं नारायण मिश्रा द्वारा बताया गया कि गौतम राय एवं दीपक राय, दुर्गा वर्मन के कहने पर सट्टा पर्ची काटते है व सट्टा का उतारा दीपक राय व गौतम राय को देते हैं।
आरोपीगण 1. मो. शादिक 2. नारायण मिश्रा, 3. गौतम राय, 4. दीपक राय, 5. दुर्गा वर्मन के विरूद्ध अलग अलग अपराध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट 49, 112 (2) बीएनएस के कायम किया गया है। आरोपीगण 1. मो. शादिक 2.नारायण मिश्रा, 3. गौतम राय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा आरोपीगण दीपक राय एवं दुर्गा वर्मन फरार है जिनकी तलाश की जा रही है, आरोपी दीपक राय एवं गौतम राय के विरूद्ध पूर्व से जुआ, सट्टा एक्ट के कई अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रबारी धनपुरी निरी. खेम सिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उप निरी. नागेन्द्र प्रताप सिंह, सउनिभूपेंद्र सिंह, प्र. आर. रामनाथ, राकेश सिंह, आर, अजय सिंह, सतवंत, अमित सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है
शहडोल में अलग-अलग जगह पर खिलाया जा रहा सट्टा शहडोल पुलिस कब करेगी सटोरियों के ऊपर कार्यवाही
किरण टॉकीज, रेल्वे कॉलोनी, में लक्ष्मी साहू द्वारा फोन में लिया जा रहा है अंक (नंबर) सट्टे का
सब्जी मडी, गंज एरिया, में भी फोन में लिया जा रहा है सट्टे का अंक (नंबर)
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,रीवा होटल के पास सच्चा के सट्टा के जाल में लोग हो रहे बर्बाद
इन पर कब पुलिस करेगी कार्यवाहीं

0 Comments