मोहन राम तालाब की साफ सफाई नगर पालिका के न करने से समाज सेवियों ने उठाया मोहन राम तालब को साफ करने की सराहनीय पहल मोहन राम तालाब सफाई अभियान में दिखा लोगों का जज्बा
शेखर खान शहडोल
मोहन राम तालाब साफ-सफाई जन जागरण अभियान के अंतर्गत आज पुष्पेंद्र खरे की पूरी टीम ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया। इस अवसर पर वाजिद अली जैदी ने सभी के लिए ग्लव्स और कचरा उठाने हेतु ब्लैक पॉलिथीन की व्यवस्था की। उन्होंने स्वयं भी पूरे मन से कचरा उठाकर पॉलिथीन में रखा और तालाब परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। उनके इस जज्बे को सभी ने सराहा।
इस अभियान को 3 अगस्त 2025 को शुरू किया गया था और आज 52 दिन पूरे हो गए
सफाई अभियान में देवेंद्र श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, पृथ्वीराज श्रीवास्तव, राकेश शिवहरे और अभियान के संयोजक पुष्पेंद्र खरे गुड्डू ने मिलकर तन-मन से श्रमदान किया और तालाब परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य किया। यह अभियान न केवल स्वच्छता का संदेश दे रहा है बल्कि समाज में जन-जागरूकता का भी प्रतीक बन रहा है।
यदि मनुष्य के अंदर जज़्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता है इस कहावत को पुष्पेंद्र खरे ने सच साबित कर दिया दो दोस्तो ने मिल के जिस काम को शुरू किया वाजिद अली,पुष्पेंद्र खरे अब सफाई अभियान को लोगो का भरपूर योगदान मिल रहा है


0 Comments