जैतपुर पुलिस ने अपराधियों के अपराध पर लगाया लगाम
जैतपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी के अपराधियों की गिरफ्तारी
मला बाई के द्वारा शिकायत की गयी थी कि उसके बचत खाते से 750000/ रुपये धोखाधडी
कर निकाल लिये गये है। शिकायत के जांच के दौरान सायवर सेल की मदद से धोखाधडी मे
प्रयोग किये गये मोबाइल, सिम व खातो की पहचान की गयी तथा प्राप्त जानकारी का विश्लेषण
करने के पश्चात फोन धारको को पकड़ा गया जिनके द्वारा पीडिता की सिम व अन्य दस्तावेजो
का प्रयोग कर यूपीआई तैयार किया गया तथा 750000/- रुपये यूपीआई के माध्यम से चोरी
किये गये। प्रकरण मे मुख्य आरोपी महेन्द्र उर्फ मोहित सिह गोड को गिरफ्तार किया जाकर
उसके कब्जे से 110000 रुपये नगद, मोबाइल फोन तथा खाता पासबुक एवं एटीएम कार्ड
बरामद किया गया है। प्रकरण मे दूसरे आरोपी पुष्पराज सिह गोड को भी गिरफ्तार किया गया
है। । पूछताछ मे पता चला की आरोपी महेन्द्र द्वारा यू- ट्यूब के विडियो के माध्यम से योजना
बनाकर घटना को अंजाम दिया है। तथा कियोस्क बैंकिग सेन्टरो से पैसे की निकासी की गयी
है। दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण मे और रुपये जप्त
किया जाना है। प्रकरण की विवेचना, आरोपियो की गिरफ्तार मे निरी. जियाउल हक, प्र. आर.
133 मो. जाहिद, आर. 25 जयेन्द्र सिह, आर. 745 सोनू दुवे, आर. 364 विजय कुमार महरा,
आर. 600 सत्यप्रकाश मिश्रा (सायवर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जैतपुर थाने में अपराध का ग्राफ कम हुआ
जब से जैतपुर थाने में टीoआईo जियाउल हक आए हैं तब से अपराध का ग्राफ कम हुआ है और अपराधियों में भय का माहौल है नए थानेदार के आने से लोगों के बीच पुलिस के प्रति सम्मान एवं सुरक्षा की दृष्टि बढ़ी है

0 Comments