Ticker

6/recent/ticker-posts

घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा💥 💥13 की मौत, कई शवों की पहचान मुश्किल💥

घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा

13 की मौत, कई शवों की पहचान मुश्किल



💥पॉलिथीन बैगों में लाए गए अवशेष डीएनए टेस्ट से की जाएगी पहचान💥

शेखर खान पत्रकार 

उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों और तीन कारों में आग लग गई। कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही है। अब तक केवल तीन मृतकों की शिनाख्त हो सकी है, शेष की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। जिला प्रशासन ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 

जिला प्रशासन द्वारा इस घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9454417583 और एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल नंबर 9454401103 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं हादसे के बाद जलीं सात बसों और तीन कारों को हाइड्रा मशीनों से हटाया गया

Post a Comment

0 Comments