डिजिटल दुनिया से बचकर रहे शहडोल पुलिस का सायबर / डिजिटल सुरक्षा अभियान: नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु मार्गदर्शन
शेखर खान
शहडोल पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह" के अवसर पर जिलेभर में व्यापक साइबर जागरूकता
अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना और साइबर अपराधों से बचाव के लिए सशक्त बनाना है।
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव कर रहे हैं। अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, संवाद सत्र और सार्वजनिक जानकारी प्रसार गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
मुख्य गतिविधियाँ : 15 अक्टूबर 2025 को बमहोरिकला थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को “साइबर सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें डिजिटल सुरक्षा के सरल उपायों का उल्लेख किया गया था।
शहडोल पुलिस द्वारा आज दिनांक को कन्या हायर सेकेन्ड्री, विद्यालय, गंज रोड, शहडोल एवं ज्ञानोदय
आवासीय विद्यालय, विचारपुर, शहडोल में बच्चों को सायबर संबंधी विविध जानकारियों एवं तथ्यों से अवगत कराया गया, छात्रों को दैनिक इंटरनेट यूज के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों को विषय में भी जागरुक किया गया। इस अवसर पर छात्रों को साइबर अपराधों के नवीनतम तरीकों, उनसे बचाव के उपायों और डिजिटल सुरक्षा से
जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।
छात्रों ने शपथ ली कि वे-
* किसी भी संदिग्ध लिंक, ईमेल या संदेश पर क्लिक नहीं करेंगे।
* अज्ञात स्रोतों से मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड नहीं करेंगे।
* अपने बैंक विवरण, पासवर्ड या OTP किसी के साथ साझा नहीं करेंगे।
* किसी भी साइबर अपराध या ऑनलाइन धोखाधड़ी की तुरंत रिपोर्ट करेंगे।
साइबर अपराध रिपोर्ट करने के तरीके:
* राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन: 1930
* राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल
* निकटतम थाना अथवा साइबर सेल

0 Comments