मोहन रामतलाब साफ सफाई जनजगरुकता अभियान रोटरी क्लब विराट का सहयोग
मोहन राम तालाब साफ-सफाई जन जागरूकता अभियान के 57 दिन पूर्ण हुए
शेखर खान शहडोल
मोहन राम तालाब, शहडोल शहर की अमूल्य धरोहर है। यह केवल एक तालाब नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत का प्रतीक है। इसी विरासत को बचाने और आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित करने के उद्देश्य से मोहन राम तालाब साफ-सफाई जन जागरूकता अभियान की शुरुआत 3 अगस्त 2025 से की गई।
आज इस अभियान को लगातार 57 दिन पूरे हो चुके हैं। प्रतिदिन शाम 5:30 बजे हमारी टीम तालाब परिसर पहुंचकर श्रमदान करती है और तालाब की स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देती है। इस कार्य में केवल हमारी टीम ही नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न संगठन और नागरिक भी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं।
आज के श्रमदान में हमारी टीम के साथ रोटरी क्लब विराट के अध्यक्ष श्री सी.एम. मेहनानी जी, सचिव श्री देवेंद्र श्रीवास्तव जी, श्री दीपक गौतम जी, श्री अशोक सराफ जी, श्री श्रीकांत जी, श्री देवेंद्र थारवानी जी सहित कई सदस्य जुड़े। मोहन राम तालाब साफ सफाई अभियान के सदस्य श्री शेखर दंड, श्री राकेश शिवहरे श्री अशोक मिश्रा, श्री वाल्मिक द्विवेदी, श्री मुकेश सोनी, श्री जगदीश प्रसाद सोनी पृथ्वीराज श्रीवास्तव वाजिद अली जैदी राकेश कुमार यादव तथा इस अभियान के संयोजक श्री पुष्पेंद्र खरे (गुड्डू) ने मिलकर तालाब की सफाई की।
रोटरी क्लब विराट का इस अभियान में सहयोग देना समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी का स्पष्ट परिचय है। इसी तरह हम सभी सामाजिक संगठनों और शहरवासियों से अपील करते हैं कि आगे आएं और मोहन राम तालाब की स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग दें। मोहन राम तालाब साफ सफाई जन जागरूकता अभियान के संयोजक पुष्पेंद्र खरे गुड्डू ने कहा कि
गंदगी केवल तालाब की सुंदरता को ही नहीं बिगाड़ती, बल्कि इसमें रहने वाले जीव-जंतु भी मरने लगते हैं। गंदगी के कारण पानी का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है, जिससे जलजीवों का जीवन संकट में पड़ जाता है। साथ ही, तालाब का वाटर लेवल भी घटता है, जो पूरे शहर के पर्यावरण और भूजल स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
मोहन राम तालाब हमारी धरोहर है, इसे बचाना और स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है।
"स्वच्छ तालाब, स्वस्थ जीवन – यही है हमारा कर्तव्य और अभियान।"

0 Comments