Ticker

6/recent/ticker-posts

सुहानी को मिला गरबा क्वीन का ताज

 सुहानी को मिला गरबा क्वीन का ताज


शेखर खान शहडोल 

पावन जागृति समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा उत्सव ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। श्री डी सदन (धर्मपाल जी के बाड़ा) में संपन्न इस भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों ने माता रानी के भजनों एवं गीतों पर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया।

इस उत्सव को सफल बनाने में पावन जागृति समूह की संस्थापक श्रीमती राखी शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती अंजना उदानियां, तथा प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं रूपल दाहिया के अथक प्रयास उल्लेखनीय रहे। आयोजन में प्रतिभागियों के लिए चार अलग-अलग केटेगरी निर्धारित की गई थीं, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम का आकर्षण रहा गरबा क्वीन का ताज, जो इस बार सुहानी पाठक के नाम रहा। उन्हें ₹ 11,000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं चांदी का ब्रिसलेट स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया। सुहानी पाठक की गरबा प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और निर्णायकों से सर्वसम्मति से उच्च अंक प्राप्त किए।


शहर के सांस्कृतिक कैलेंडर में यह उत्सव एक महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने आयोजकों एवं विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की कामना की।

Post a Comment

0 Comments