डॉ.आस्था मिश्रा को कम्युनिटी मेडिसिन में स्नातकोत्तर उपाधि नगर एवं परिवार का नाम किया रोशन
शेखर खान शहडोल
नगर की होनहार बेटी डॉ. आस्था मिश्रा ने इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन इन कम्युनिटी मेडिसिन की डिग्री हासिल कर अपने साथ-साथ परिवार एवं नगर का नाम भी रोशन किया है। ज्ञात हो कि आस्था मिश्रा बचपन से ही होनहार छात्रा रहीं हैं। स्कूली शिक्षा में सदैव ही अव्वल रहने वाली आस्था ने प्रथम प्रयास में यूजी नीट की परीक्षा उत्तीण कर गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) से पूर्ण किया। उसके पश्चात नीटी पीजी में भी प्रथम प्रयास में ही चयनित होकर आस्था ने डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन इन कम्युनिटी मेडिसिन की डिग्री हासिल की। आस्था की इस उपलब्धि पर पिता डॉ. उमेश मिश्रा, माँ डॉ. सोमा मिश्रा, भाई इंजी. आशुतोष मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।


0 Comments