डुबकी लगाते बदला मन प्रेमिका के लिए कर दी हत्या प्रयागराज
दिल्ली से आकर कपल ने महाकुंभ में किया स्नान संगम में डुबकी लगाते ही पति अशोक वाल्मीकि का बदल गया मन और उसने ऐसा कदम उठाया जैसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा अशोक वाल्मीकि ने स्नान करने का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर दिया उसके दोस्त सोशल मीडिया पर उस विडिओ को देख भी रहे है अशोक वाल्मीकि दिल्ली में सफाई कर्मी भी है स्नान के बाद वह अकेले ही प्रयागराज से दिल्ली चला आया वहां पहुंचने पर जब उससे पूछा गया उसकी पत्नी मीनाक्षी कहा है उसने बताया कुम्भ की भीड़ में कहीं खो गई है
यूपी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि महाकुंभ मेले में एक शख्स अशोक वाल्मीकि ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी पुलिस ने मामले का खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार पति के अनुसार उसका दिल्ली में किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा था जिसका उसकी पत्नी मीनाक्षी विरोध करती थी और आए दिन इसी बात को लेकर आपस में विवाद होता रहता था जिसके चलते पति अशोक अपनी पत्नी मीनाक्षी की हत्या की साजिश रच दिया था पति अशोक 17 फरवरी को अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ पहुचा था झुसी इलाके में 18 फरवरी को एक होटल लिया इसी होटल में रात को धारदार हथियार से अपनी पत्नी मीनाक्षी की हत्या कर दी और सामान लेकर फरार हो गया और पति अशोक ने घरवालों को फोन पर जानकारी दी कि उसकी पत्नी महाकुंभ में कहीं खो गई है लेकिन 21 फरवरी को मृत्तिका का बेटा उसे तलाश करते हुए प्रयागराज पहुच गया और वहां पोस्टमार्टम हाउस जाकर अपनी माँ की लाश की शिनाख्त की इसके बाद झुसी थाना की पुलिस इस हत्या की जांच पड़ताल में लग गई पुलिस को जानकारी मिली कि बगैर किसी आई डी के अशोक वाल्मीकि ने होटल में कुछ समय के लिए कमरा लिया था वहां पर घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गया था उसके बाद होटल मालिक ने 19 फ़रवरी को झुसी पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जानकारी के अनुसार होटल मालिक ने 500 रूपए में बिना किसी आइ डी के दोनों को कमरा दिया था

0 Comments