Ticker

6/recent/ticker-posts

उप मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल ब्यौहारी का किया औचक निरीक्षण, मरीजो से किया संवाद

उप मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल ब्यौहारी का किया औचक निरीक्षण, मरीजो से किया संवाद


शेखर खान शहडोल

उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल जिले के सिविल अस्पताल ब्यौहारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार पूरी संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण के साथ किया जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में आवश्यक दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। 

साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद कर दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल ब्यौहारी में उपलब्ध संसाधनों, दवाइयों की उपलब्धता तथा एम्बुलेंस के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


इस अवसर पर विधायक श्री शरद कोल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागीरथी लहरें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments