गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत क्राइम ब्रांच
लाला का भाई जमानत पर बाहर आए सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने गया था सागर जेल
सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से हुआ सामना
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की
इंदौर क्राइम ब्रांच सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फशादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार किया
क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला
इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार उसका पीछा करती रही, भागने के दौरान ही वह एक तालाब में कूद गया था
संभवत लाल को लगा होगा कि छोटा-मोटा तालाब है यहां छुप सकता हूं
लेकिन तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई
सलमान लाल की मां के कहे अनुसार
सलमान लाला की मां के कहे अनुसार क्राइम ब्रांच के चार पुलिस वालों ने सलमान लाला को पानी में डूबो डुबो कर मारा है मेरे दूसरे बेटे के सामने मेरे बेटे सलमान लाला का क्या कसूर है यदि मेरा बेटा अपराधी है तो उसे सजा कानून देगी
सलमान लाला की हत्या की सही जांच होनी चाहिए जो भी कसूरवार है उनकी जांच होनी चाहिए यह कहना सलमान लाला की मां की है

0 Comments