नए कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अजय अवस्थी के सम्मान में शहडोल की जनता ने किया आत्मीय स्वागत कार्यकर्ताओं का उमड़ा जन सैलाब
शहडोल जिले के नए कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अजय अवस्थी उर्फ अज्जू भैया के स्वागत वंदन अभिनंदन में शहर की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा सड़कें लोगों से भर गई मिलने और चाहने वालों का तांता लग गया उनकी एक झलक पाने को लोग बेचैन होते दिखे किसी ने माला पहना कर तो किसी ने पड़ाका फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया अज्जू भैया की छवि शहर के वरिष्ठ कारोबारी में लिया जाता है आप एक मिलनसार व्यक्ति है आपके जिला अध्यक्ष बनने पर कॉंग्रेस पार्टी के लोगों में खुशी का माहौल है और उम्मीद की नई किरण जाग उठी है कि आपके नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी एवं शहर को नई दिशा मिलेगी आपके शहर आगमन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में


0 Comments