मध्यप्रदेश पुलिस को मिलेंगे 112 तकनीकी डायल 100 वाहन 15 अगस्त को होगा वितरण
शेखर खान"पत्रकार"शहडोल
भोपाल। मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस लगातार आधुनिक तकनीक और जनसेवा की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रही है।
कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं त्वरित बनाने के उद्देश्य से DGP श्री मकवाणा द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों को 112 नए तकनीकी डायल 100 वाहन सौंपे जाएंगे इन अत्याधुनिक वाहनों के माध्यम से पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को कम करने और आमजन तक त्वरित सहायता पहुंचाने में उल्लेखनीय सुधार होगा। DGP श्री मकवाणा ने कहा है कि आधुनिक संसाधनों से पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाकर जनता का भरोसा बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है।

0 Comments