7000 रुपए के लिए पटवारी ने बेचा ईमान रिश्वतखोर पटवारी पर लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा छापेमार कार्यवाही
नाम आवेदक
श्री महेंद्र कुमार द्विवेदी पिता श्री स्व. मदनमोहन द्विवेदी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम /पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश
आरोपी
1. श्री भूपेंद्र कुमार सोनी, पटवारी हल्का इंदवार तहसील मानपुर जिला उमरिया।
2. श्री राजकुमार गुप्ता ग्राम अमरपुर तहसील मानपुर जिला उमरिया।
ट्रेप रिश्वत राशि 7000 रुपए,
घटना स्थल
शिव टी स्टॉल संदीप कॉलोनी अमरपुर जिला उमरिया।
कार्य का विवरण
शिकायतकर्ता की ग्राम बसहा स्थित भूमि का फ़ाँट व पुल्ली बनाने के एवज में आरोपी भूपेंद्र सोनी पटवारी हल्का इन्दवार द्वारा 11000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा सत्यापन कराया गया। सत्यापन पर आरोपी द्वारा ₹7000 की मांग की जाना पाया गया अतः आज दिनांक 30.07.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री भूपेंद्र सोनी पटवारी हल्का इंदवार को शिकायतकर्ता से 7000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया
शहडोल जिले में भी कई ऐसे रिश्वतखोर पटवारी है जो आज भी गरीबों का खून पी रहे है बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते कुछ पटवारियों के खिलाफ शिकायत भी किया गया है

0 Comments