शानदार नियुक्ति! नितिन पांडेय 'गोल्डी' बने शहडोल संभाग प्रभारी, बधाइयों का लगा तांता
शहडोल | विशेष रिपोर्ट
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई की सहमति एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यांग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में एक अहम निर्णय लिया गया है।
सेवादल यांग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव श्री नितिन पांडेय 'गोल्डी' को शहडोल संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन में उनके समर्पण, अनुशासन और सक्रिय भूमिका को देखते हुए सौंपी गई है।
श्री पांडेय ने इस जिम्मेदारी को एक चुनौती और अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए कहा कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेते हैं।
उनकी इस नियुक्ति पर पूरे संगठन में हर्ष का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों में विशेष रूप से शामिल हैं:
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी, अजय अवस्थी,रवींद्र तिवारी,पीयूष शुक्ला,नीरज द्विवेदी,आजाद बहादुर सिंह, राकेश कतारे, हनुमान मिश्रा, सुुफियान खान, शिवशंकर शुक्ला, अनुपम गौतम, शरद तिवारी, सन्नी खान और मनु भाई पटेल,प्रेम धारी मार्को,आरजू खान,हरिशंकर तिवारी, नौशरेमा खान,अंकित सिंह,
शहर के सभी ईस्ट और मित्रों ने दी बधाई
सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्री नितिन पांडेय को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में शहडोल संभाग में सेवादल यांग ब्रिगेड को एक नई दिशा और गति मिलेगी।


0 Comments