सद्भावना मंच शहडोल ने श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू काश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा शांति के लिए कैंडल जलाये
शहडोल / संध्या 7 बजे रघुराज स्कुल से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया एवं गांधी चौक में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। गांधी चौक में पहलगाम में हुए आतंकी हमला मे शहीद हुए मृतको की आत्मा शांति व परिवार को दुख सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि गई।साथ ही कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।
श्रद्धांजलि देते समय इन्होने कहा
कैंडल मार्च उपरांत श्रद्धांजलि देते समय बिशप एस के आशावान (जिला संयोजक सद्भावना मंच) ने कहा की हमारा देश शांति प्रिय है किसी भी कीमत मे हमारा देश आतंकवाद बर्दास्त नही करेगा आतंकवादियों को मिलेगी सजा, सै जियाउल इस्लाम ने कहा की समय आ गया है की आतंकवादियों को चुन चुन कर मरना पड़ेगा, फादर जगन राज ने मृतक आत्माओ की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की, शान उल्ला खान ने कहा की आतंकवादियों का कोई धर्म नही उनके आकाओ को भी मारना पड़ेगा, इसहाक ख़ान ने कहा की अब समय आ गया है की आतंकवादियों के पनाहगार के घर जो पाकिस्तान कहलाता है उनके घर मे घुस कर नेस्तनाबूत करना पड़ेगा, असलम सिद्दीकी ने कहा की पाकिस्तानियो की दुस्साहस बर्दास्त के बाहर, मुफ्ती शमीम ने आतंकवाद कि कड़ी निंदा की अंत मे सद्भावना मंच के प्रवक्ता डा क्रिस्टी अब्राहम ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा की प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह को पाकिस्तानियो को उनकी भाषा मे जवाब देना होगा, औऱ घर मे घुस कर मारना होगा। देश आपके हर फैसले के साथ मजबूती से खड़ा है। साथ ही सभी ने एक स्वर मे आंतकवाद मुरादाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, एवं भारत सरकार ने आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने कि मांग कि गई, इस अवसर पर सभी धर्म समुदाय के लोग शामिल रहे।
मुख्य रूप से ये रहे शामिल
राष्ट्रीय ईसाई महासंघ (इंडिया), जिला शहडोल वक्फ कमेटी, अंजुमन जामा मस्जिद कमेटी, नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी, जमात ए इस्लामी हिन्द शहडोल एवं अन्य समाजसेवी संस्थाए के साथ बिशप एस के आशावान कन्वीनर, मोहम्मद अहमद को कन्वीनर, फादर जगन राज, डा. क्रिस्टी अब्राहम प्रवक्ता सद्भावना मंच शहडोल, सै जियाउल इस्लाम, पास्टर अनीश पगारे, पास्टर, जी. पी. मोगरे, रवि सिंह, जसवीर सिंह दुआ, समाज सेवी शेखर डण्ड, मौलाना शमीम, हाफ़िज़ हुसैन, मो अकरम, मो असलम सिद्दीकी, हाजी तारिक, हाजी इसरार, रियाज़ अंसारी, शानउल्ला खान, शकील अहमद, मो इरफान, मो ईसहाक पुर्व पार्षद, पप्पू भाई पुर्व पार्षद मुस्तकीम सौदागर, मोहम्मद इकराम बाबु भाई, मौ शाहिद, मो. इमरान आदि के साथ ईसाई, सिख, मुस्लिम, बौद्ध एवं हिंदु समाज उपस्थित हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किये
शहडोल नगर पालिका के पार्षदों द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई
मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल,सुफियान खान,शक्ति लश्कार, सभी पार्षदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

0 Comments