Ticker

6/recent/ticker-posts

जल है तो कल है जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार बड़का तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया सफाई कार्य

जल है तो कल है 

जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार 

बड़का तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया सफाई कार्य



जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनमानस ने किया श्रमदान

शहडोल 20 अप्रैल 2025:- "जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार बचाओ इसे, यही है जीवन का आधार" शहडोल जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा हैजो प्रगति पर है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी,पत्रकार सहित अन्य लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई जा रही है तथा जल के एक एक बूंद को सहेजने के लिए संदेश दिया जा रहा है।

शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पड़मनियां के बड़का तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल के एक एक बूंद को सहेजने के लिए सफाई कार्य तथा तालाब के किनारे से गाद भी निकाली गई जिसमे कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री नरेंद्र धुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, सरपंच श्रीमती कमलेशिया बैगा,सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिंहा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे, उपसरपंच अनिल साहू, अनुराग निगम, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता,जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्य सहित अन्य लोगों बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया।

Post a Comment

0 Comments