Ticker

6/recent/ticker-posts

दुआ-ए-खास के साथ इज्तिमा का समापन भोपाल से रवाना होने लगी 2 हजार जमाते

आखिरी दिन 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे



दुआ-ए-खास के साथ इज्तिमा का समापन भोपाल से रवाना होने लगी 2 हजार जमाते


भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ समापन हो गया। चार दिन के इस आयोजन में देशभर से उलेमाओं की तकरीर हुई। सोमवार सुबह फजिर की नमाज के बाद की तकरीर में फिर से उन बातों को दोहराया गया। आखिरी दिन 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

दुआ-ए-खास से पहले मौलाना सआद ने जमात में निकलने वालों को खास ताकीद की। कहा ये अकीदा तोड़ने से खराब हालात होंगे। नेक राह जो बताई है, उस पर चलने वाले बनी, तो तुम्हारी हर परेशानी खत्म हो जाएगी। आपसी रिश्ते बेहतर रखें और सबके काम आएं। सोमवार को सुबह 9.30 बजे दुआ-ए-खास होनी थी। अल सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। लेकिन, काजी कैंप से लेकर नबी बाग तक जारी मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बैरिकेड्स लगे होने से करोंद चौराहा, इस्लामपुरा जोड़ मुबारकपुर ओवरब्रिज पर कई जगह जाम के हालात बन गए।

ऐसे में दुआ के समय में इजाफा किया गया। मौलाना सआद साहब का बयान पूरा होने के बाद दोपहर 12.22 बजे दुआ-ए- खास की शुरुआत हुई और 12.44 बजे खत्म हुई। इसके बाद भोपाल मरकज के इकबाल हफीज ने जमातियों को वापसी का शेड्यूल समझाया।

    दो घंटे बाद निकाली गईं टू व्हीलर

इज्तिमा प्रबंधन के अनुसार, दुआ के बाद इज्तिमा से लगभग 2,000 जमातें देशभर के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होने लगी है। गएक घंटे में पैदल जाने वाले लोगों को निकलने दिया गया। इसके बाद इज्तिमा की सभी पार्किंगों से दो पहिया वाहन निकालने दी गई। दो घंटे बाद पार्किंग से चार पहिया वाहन निकालने की इजाजत दी गई। इसके बाद हैवी व्हीकल निकाले गए। वहीं ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को सीधे गाड़ियों से स्टेशन पहुंचाया गया।

    पुराने भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों, जैसे- मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोद, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय और वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात दबाव रहा।

    इज्तिमा के पहले तीन दिन में करीब 8 लाख लोग शामिल हुए। आखिरी दिन 600 एकड़ का पूरा परिया फुल हो गया, जिसके चलते कई लोगों को पार्किंग में शिफ्ट करना पड़ा। सुबह तीन नई पार्किंग बनाई गईं। भीड़ बढ़ने पर इंडस्ट्रियल एरिया के पास खाली जगहों पर लोगों को बिठाया गया। दुआ के पहले ही लोगों की संख्या करीब 10 लाख तक पहुंच गई थी।

- उमर हफीज, इज्तिमा मीडिया कोआर्डिनेटर

अगले दो 5 भोपाल स्टेशन पर दो दिन तक भोपाल बनेगा जमातियों के लिए खानाः इज्तिमा में

     बना 50 हजार लोगों का खाना भोपाल स्टेशन पर इज्तिमा कमेटी ने जायरिनों के लिए खास इंतजाम किए गए। इज्तिमा कमेटी ने यहां पर करीब 40 से 50 हजार लोगों का खाना बनाया है। इसके अलावा, रेलवे ने यहां स्पेशल टिकट काउंटर लगाए गए। ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन की संख्या भी बढ़ाई है। भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस और राजस्थान जाने वाले लोगों के लिए भोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस में एक-एक कोच बढ़ाया है। 2 दिसंबर को भोपाल स्टेशन पर 4 टिकट काउंटर भी बढ़ाने का फैसला लिया है। 2 टिकट काउंटर 6 नंबर प्लेटफॉर्म स्थित पंडाल में और दो काउंटर और बढ़ाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments